मुजफ्फरपुर, सितम्बर 27 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। गोरीगामाडीह पंचायत के मुखिया पति विपेंद्र राम एवं राजस्व अधिकारी अभिषेक कुमार के बीच शुक्रवार हुए विवाद में एकपक्षीय कार्रवाई पर विरोध शुरू हो गया। शनिवार को मुखिया संघ ने हंगामा किया। संघ के अध्यक्ष चतुर्भुज राय ने बताया कि दोनों पक्षों ने सरैया थाने में आवेदन दिया था। लेकिन पुलिस ने सिर्फ मुखिया पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। मुखिया पति के आवेदन पर केस दर्ज करने में आनाकानी की जा रही है। पुलिस मुखिया पति पर एससी/एसटी एक्ट को छोड़कर केवल गाली-गलौज का मामला दर्ज कराने का दबाव बना रही है। संघ ने थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया से मिलकर मुखिया पति के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की। लेकिन बात नहीं बनते देख संघ का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल एसडीपीओ सरैया गरिमा से मिलकर कार्रवाई की म...