सीवान, सितम्बर 25 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के बाबूहाता महावीरी मेला अखाड़ा के दौरान मंगलवार को रसूलपुर पंचायत के मुखिया पति संजय कुमार की हत्या के बाद ग्रामीण काफी नाराज दिखे। हालात यह रहा कि नाराज ग्रामीण व परिजन सड़क पर उतर गए और शव को रखकर बड़हरिया -गोपालगंज मुख्यमार्ग जाम कर दिया। इस दौरान सड़क पर आगजनी भी की गयी। आगजनी व सड़क जाम में शामिल ग्रामीण पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मौके पर वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग करते रहे। साथ ही हत्यारे की तुरंत गिरफ्तारी की भी मांग की जाती रही। परिजनों का कहना था कि पुलिस प्रशासन के लापरवाही से ही यह घटना हुई है। अगर पुलिस प्रशासन मौके पर मुस्तैद होता तो ऐसी घटना नहीं होती। बताया गया कि नाराज ग्रामीण सुबह सात बजे ही सड़क पर उतर गए थे और दस बजे तक सड़क पर आगागमन को बाधि...