रांची, जुलाई 8 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र के बचरा दक्षिणी पंचायत अंतर्गत किड्स जूनियर स्कूल बचरा और होली चाइल्ड वैली स्कूल में सीसीएल द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत मंगलवार को विशेष कार्यक्रम आयोजित कर 315 छात्र-छात्राओं के बीच निःशुल्क पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। इसकी शुरुआत कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बचरा दक्षिणी की मुखिया रीना देवी ने स्कूली बच्चों के बीच स्कूल बैग और पाठ्य सामग्री का वितरण करने के साथ किया। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं, इसलिए शिक्षकों को उनकी शिक्षा और संस्कार पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इस अवसर पर उपमुखिया टिंकी देवी, वार्ड सदस्य रामनंदन राम, समाजसेवी संजय सोनी, किड्स जूनियर स्कूल की प्रधानाध्यापिका निशा कुमारी और होली चाइल्ड वैली स्...