रांची, जून 25 -- मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू सदर पंचायत की मुखिया ज्योति ढोडराय ने बुधवार को मुरहू दौरे पर आए सांसद कालीचरण मुंडा से मुलाकात कर पंचायत क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं के समाधान की मांग की। उन्होंने मुरहू चौक से सोमार बाजार और एनएच 75ई से उपर डुडरी तक सड़क निर्माण, मुरहू बाजार में पेभर ब्लॉक तथा मुरहू बस्ती में नाली निर्माण की मांग रखी। सांसद मुंडा ने जल्द कार्य कराने का आश्वासन देते हुए कहा कि मुरहू क्षेत्र का समग्र विकास प्राथमिकता में है। वहीं, स्थानीय लोगों ने मुरहू-सर्वदा जर्जर सड़क की मरम्मत और पेलोल पुल पर डायवर्सन तथा चर्च रोड निर्माण की भी मांग की। मौके पर नईमुद्दीन खान, सांसद प्रतिनिधि धर्मदास कंडीर और बबलू खान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...