सुपौल, जुलाई 7 -- किशनपुर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के परसा माधो पंचायत के मुखिया राजकुमार साह ने अबतक पंचायत सरकार भवन नही बनने के बाद वे निराश थे। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर सरकार हर पंचायत में पंचायत सरकार भवन बनाने की दवा कर रही है। वहीं दुसरी ओर पंचायत में अब तक पंचायत सरकार नहीं बन पाया है। और इस पंचायत में पंचायत सरकार भवन बनने की दिशा में कोई भी पदाधिकारी का ध्यान नही जा रहा है। पंचायत सरकार भवन नहीं बनने से निराश होकर मुखिया ने रविवार को बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता के निज आवास मुजफ्फरपुर पहुंचकर आवेदन देखकर पंचायत सरकार भवन बनाने की गुहार लगाई है। मुखिया के द्वारा दिए गए आवेदन में कहा है कि परसा माधो पंचायत कि अबादी लगभग पाँच हजार से भी अधिक है। कहा कि पंचायत में पंचायत सरकार भवन नहीं है। कहा कि पंचा...