औरंगाबाद, मई 19 -- रफीगंज प्रखंड के गोरडीहा पंचायत के मई गांव में अखिल राष्ट्रीय करियर काउंसलिंग (एआरसीसी) के तत्वावधान में कुशल युवा कार्यक्रम के तहत एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान पंचायत के मुखिया विजय कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं को शिक्षा के महत्व और कौशल विकास के प्रति प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा मानव जीवन का आधार है। शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है। कुशल युवा कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को निःशुल्क कंप्यूटर और अंग्रेजी की शिक्षा प्रदान की जाएगी। बताया कि वर्तमान समय में अंग्रेजी और कंप्यूटर का ज्ञान हर छात्र के लिए अनिवार्य है। सरकार द्वारा संचालित कुशल युवा कार्यक्रम का उद्देश्य 10वीं और 12वीं पास ग्रामीण युवाओं को कौशल विकास के अवसर प्रदान करना है। इस कार्यक्रम में नामांकन कराकर ...