गिरडीह, जून 6 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। मानजोरी पंचायत के मुखिया द्वारा पंचायती राज के गजट को ताख पर रखकर योजना कार्य का क्रियान्वयन किये जाने से कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। पंचायती राज गजट के अनुसार पंचायत प्रतिनिधि अपने सगे संबंधी, परिवार के सदस्यों को किसी योजना में लाभुक समिति या योजना अभिकर्ता बनाने का प्रावधान नहीं है। फिर भी मानजोरी पंचायत के मुखिया राजेश कुमार अपने छोटे पुत्र सुधांशु कुमार को पुलिया मरम्मत कार्य मे लाभुक समिति का सचिव बनाया है। कार्यस्थल पर बोर्ड लगाने के बाद इस बात का खुलासा हुआ है। बतला दें कि मानजोरी पंचायत के ग्राम कोयरीडीह से नवलशाही जानेवाले रोड में छहोरिया के पास पंद्रहवीं वित्त के तहत 61 हजार रुपए की लागत से पुलिया की मरम्मत कराई गई है। इस पुलिया निर्माण कार्य में सुभाष कुमार मोदी को लाभुक समिति के अध्यक्ष ...