पलामू, अप्रैल 14 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। चैनपुर प्रखंड के नरसिंहपुर पथरा पंचायत की मुखिया मीना देवी ने पथरा मुख्य पथ से वार्ड सदस्य सुकेश राम के घर तक पीसीसी पथ निर्माण के लिए रविवार को शिलान्यास किया। मीना देवी ने इस क्रम में कहा कि सरकार से प्राप्त फंड के अनुसार प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का क्रियान्वयन कराया जा रहा है। पंचायत के हर गांव, हर टोला को मुख्य पथ से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उक्त सड़क का शिलान्यास भी इसी प्रयास का हिस्सा है। पंचायत में ढक्कन रहित कीच़ड युक्त नालियां जाम है और सड़क जर्जर है। सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक व्यास राम चौरासिया ने कहा कि पिछली सरकार प्रत्येक साल 50-50 लाख रुपये से ज्यादा का विकास फंड पंचायत को उपलब्ध कराता था परंतु वर्तमान बहुत कम राशि मिल रही है। वार्ड सदस्य सुनील प्रसाद, सुकेश राम, सुबोध ...