चतरा, अप्रैल 18 -- कुंदा, प्रतिनिधि। नवादा पंचायत मुखिया भरत यादव ने अपने पंचायत क्षेत्र में लगभग ड़ेढ किलोमीटर कच्ची सड़क को मरम्मत कराया है। प्रखंड क्षेत्र में नवादा पंचायत अति सुदूरवर्ती क्षेत्र होने के कारण यहां के दर्जनों गांव के ग्रामीण पक्की सड़क से वंचित है, जिससे उन्हें आवागमन में कठिनाई होती है। मुखिया भरत यादव ने ग्रामीणों की आवागमन समस्या को देखते हुए विभाग से पक्की सड़क बनाने की मांग की लेकिन विभाग के उदासीन रवैया के कारण उन्होंने अपने निजी प्रयास से कच्ची सड़क को मरम्मत करने का निर्णय लिया। मुखिया ने बाचकुम से लेकर मोरसेरवा स्थान तक लगभग डेढ़ किलोमीटर कच्ची सड़क को जेसीबी की सहायता से मरम्मत कर आवागमन युक्त बनाया है। वही सड़क बनने से ग्रामीणों को सुगम आवागमन की सुविधा उपलब्ध होगी। जिससे उन्हें वैवाहिक कार्यक्रम में परेशानी से राहत म...