कटिहार, अगस्त 1 -- मनिहारी। धुरियाही पंचायत के बुढ़ियाटिक्कर में कटाव की भयावह स्थिति को देख पंचायत के मुखिया ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर कटाव से बचाव का गुहार लगाया है। मुखिया ने आवेदन में लिखा है कि धुरियाही पंचायत मे गंगा नदी मे कटाव हो रहा है। जिस कटाव में लगभग पांच परिवार का घर गंगा नदी में साम चुका है और कटाव जारी है। ससमय कटाव को लेकर बचाव कार्य नही चलाया गया तो पूरा पंचायत की आधी आबादी का घर नदी में समा जाएगा। मुखिया ने यह भी बताया है कि धुरियाही पंचायत कटने के बाद दिलारपुर, बौलिया,बाघमारा सहित मनिहारी प्रखंड का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। मुखिया ने धुरियाही के कटाव स्थल पर जल्द से जल्द कटाव निरोधात्मक कार्य चालू कराने का डीएम से अनुरोध किया है। मालूम हो कि छह वार्ड का धुरियाही पंचायत की आबादी लगभग पंद्रह हजार के आस पास की है। यह पं...