पाकुड़, फरवरी 16 -- पाकुड़िया। एसं प्रखंड क्षेत्र के डॉकबंगला चौक में आए दिन हो रही छोटी-छोटी दुर्घटनाओं को देखते हुए मुखिया अनीता सोरेन ने प्रशासन से अविलंब आवश्यक कदम उठाने की अपील की है। मुखिया ने कहा कि इस चौक में हमेशा भीड़-भाड रहता है। इसी सड़क से होकर प्रतिदिन हाईवा, ट्रक, ट्रैक्टर, बाइक, कार गुजरते रहते है। पैदल, साइकिल एवं मोटरसाइकिल वाले भी यहां से गुजरते हैं। इसी चौक से बस चंद मीटर दूर ही कन्या उच्च विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय, पंचायत सचिवालय एवं सरकारी डालबंग्लो है। जबकि प्लस टू विद्यालय जाने का रास्ता भी यही है। ऐसे में लोगों की सुरक्षा हेतु यहां स्पीड ब्रेकर लगाना जरूरी है। वहीं आम जनों एवं स्कूली बच्चों की सुरक्षा हेतु यहां वाहनों की रफ्तार कम करने हेतु उपाय करने की आवश्यकता है। साथ ही बैरिकेटिंग भी आवश्यक है। सड़क...