रामगढ़, जून 10 -- केदला, निज प्रतिनिधि। सीसीएल हजारीबाग कोयला क्षेत्र के झारखंड उत्खनन परियोजना में नव पदस्थापित पीओ एमके पांडेय का सोमवार को इचाकडीह पंचायत के मुखिया रमेश राम, वार्ड सदस्य रंजित कुमार सिंह, समाजसेवी विपिन शर्मा ने अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। मुखिया ने नए पीओ से कहा कि यह परियोजना आपके लिए नया नहीं है। आप यहां पूर्व में मैनेजर के पद पर रह कर कार्य कर चुके हैं। हमारा इचाकडीह पंचायत आपके परियोजना से प्रभावित है। इस पंचायत के विकास कार्य में आपका पूर्ण सहयोग मिलेगा ऐसी उम्मिद है। वहीं पीओ एमके पांडेय ने कहा कि मेरे पास जो व्यवस्था है उसमें मैं बेहतर करने का प्रयास करुंगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...