रामगढ़, जून 21 -- केदला, निज प्रतिनिधि। मांडू प्रखंड अंतर्गत केदला मध्य पंचायत की मुखिया पूजा कुमारी और केदला मध्य पंचायत मुखिया प्रतिनिधि सह राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन केदला शाखा अध्यक्ष मंतोष सिंह ने शनिवार को सीसीएल हजारीबाग क्षेत्र के जीएम सत्यजीत कुमार सिंह से मुलाकात की। मौके पर जीएम से पंचायत में मूलभूत सुविधा मुहैया कराने की बात कही। वहीं इसके पूर्व मुखिया ने नव पदस्थापित जीएम को बुके देकर स्वागत किया। मुखिया ने जीएम से पंचायत के केदला नौ नंबर मोड़ से केदला नगर कॉलोनी तक जर्जर सड़क की मरम्मत, सुचारु रूप से बिजली की व्यवस्था, सड़क पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था, कॉलोनी और गांव के लोगों को पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए 1000 जीपीएम का पंप से पानी सप्लाई करने के लिए समुचित व्यवस्था, वैकल्पिक रुप से केदला नगर वाटर सप्लाई में फ...