गढ़वा, मई 19 -- मझिआंव। जिलांतर्गत बरडीहा पंचायत की मुखिया सरोज देवी ने मानवता का परिचय देते हुए गरीब मुस्लिम परिवार की बेटी की शादी में आर्थिक सहयोग किया। उन्होंने पंचायत के लेभरी गांव निवासी स्वर्गीय वसीरुद्दीन अंसारी की पुत्री कैमरून खातून की शादी में अपने स्तर सेRs.5000 का आर्थिक सहयोग किया। जानकारी देते हुए मुखिया प्रतिनिधि वशिष्ठ पासवान ने बताया कि स्वर्गीय वसरुद्दींन अंसारी की चार पुत्रियां हैं। उनके पिता की मृत्यु के बाद मां मरियम बीवी ने मेहनत मजदूरी कर उनका पालन पोषण किया। दूसरी बेटी कैमरून की शादी 22 मई को मेराल प्रखंड के सिकनी गांव में होना है। जानकारी मिलते ही मुखिया उनके पति लेभरी गांव जाकर लड़की की मां मरियम कोRs.5000 की आर्थिक सहयोग राशि दी। मुखिया ने कहा कि ऐसा वंचित परिवार को सहयोग कर आत्मिक संतुष्टि मिलती है। आगे भी गरीब...