गिरडीह, मई 18 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार प्रखंड क्षेत्र के सिरामडीह पंचायत की मुखिया साबरा खातुन ने परसन ओपी में आवेदन देकर पंचायत क्षेत्र के खड़हरा निवासी मनोज राय पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। दिए गए आवेदन में मुखिया ने बताया है कि शनिवार करीब दस बजे पंचायत के काम से मैं व मेरा देवर अंसारी भाय के साथ बाइक से पंचायत भवन जा रहे थे। इस बीच मुरना के टोला खड़हरा के पास पहुंचे। वहां पर पहले से घात लगाए मनोज राय पिता लक्ष्मण राय दो अन्य व्यक्ति के साथ खड़ा था। मुझे आते ही रोक दिया तथा बेवजह गाली गलौज करने लगा तथा बोला कि मेरा अबुआ आवास नहीं हो पाएगा तो तुम्हें मार कर खत्म कर देंगे। आगे जो होगा देखा जाएगा। मैं व मेरा देवर ने जब उसे ऐसा कहने से मना किया तो उन लोगों ने देवर के साथ लप्पड़ थप्पड़ कर मारपीट शुरू कर दी तथा मुझे गाली देने ल...