लोहरदगा, जुलाई 23 -- भंडरा, प्रतिनिधि। लोहरदगा उदरंगी पंचायत के मुखिया परमेश्वर महली ने बीडीओ को एक ज्ञापन सौंप कर भैसमुंदो स्थित पुरानी कच्ची सिंचाई नाली को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है। मुखिया ने कहा है कि गांव के पांडे बांध से निकला यह नाली सिंचाई कार्य के लिये वर्षों पूर्व ग्रामीणों द्वारा बनाया गया था। मनरेगा द्वारा इसका मरम्मत भी कई बार हो चुका है। भंडरा लोहरदगा मुख्य सड़क किनारे स्थित इस नाली को फिलहाल बेदाल डांडटोली के कृष्णा साहू की पत्नि कलावती देवी द्वारा घर बनाकर हटाने का प्रयास किया जा रहा है। नाली बंद हो जाने से वर्षों पूर्व निर्मित इस नाली का औचित्य ही समाप्त हो जाएगा। गांव में सिंचाई कार्य प्रभावित हो जाएगा। बालकृष्ण सिंह, तिलका भगत, वासुदेव उरांव, करमचंद उरांव आदि द्वारा हस्ताक्षरित इस ज्ञापन में कहा गया है कि कृषक ह...