चाईबासा, अप्रैल 14 -- चाईबासा। टोन्टो पंचायत के पंचायत के सचिवालय में आयोजित बैठक में मुखिया दीपिका लागुरी ने जन कल्याणकारी एवं विकास कार्यों की समीक्षा की। इस समीक्षा बैठक में मुखिया ने केंद्र प्रायोजित प्रधानमंत्री आवास योजना का शत प्रतिशत जियोटैग करने का निर्देश दिया है, उन्होंने लंबे समय से जन्म प्रमाण पत्र के नहीं बनने से बच्चों के नामांकन में हो रही दिक्कतों को देखते हुए यथाशीघ्र जन्म प्रमाण पत्र बनाने का निर्देश दिया। इसके साथ-साथ जन वितरण प्रणाली के दुकानों में हर लाभार्थी को केवाईसी करने का निर्देश दिया ताकि उन्हें सरकार की योजनाओं से वंचित न होना पड़े ।गर्मी के पेयजल की संकट न हो इस कार्य के लिए मुखिया ने खराब हैंड पंप की सूची को पुनः उपलब्धि करने का निर्देश दिया ताकि उसे सूची को विभाग को भेज कर खराब पड़े हैंड पंप की मरम्मती करा...