कोडरमा, अगस्त 25 -- चंदवारा। आरागारो मुखिया सूमा देवी ने सोमवार को जन वितरण प्रणाली दुकान में 50 कार्डधारी लाभुकों के बीच धोती, साड़ी व लूंगी का वितरण किया गया। इस दौरान मुखिया ने लाभुकों से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की लाभ उठाने की बात कही। उन्होंने कहा कि करमा जैसे महत्वपूर्ण पर्व आने वाला है, ऐसे में धोती-साड़ी के वितरण से लोगों में खुशी का माहौल है। मौके पर समाजसेवी मुंशी यादव, डीलर छोटू यादव, उप मुखिया विष्णु यादव, लखन यादव, कलिया देवी, प्रेरणा देवी, जसवा देव,विमला देवी, रमेश राणा समेत कई लोग मोजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...