कोडरमा, जून 25 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन के तहत चंदवारा प्रखंड के एंग्री स्मार्ट विलेज के तहत चयनित ग्राम सरदारोडीह में मुखिया सुमा देवी और समाजसेवी मुंशी यादव की उपस्थिति में धान का बीज वितरण किया गया। मुखिया सुमा देवी ने बीज को वैज्ञानिक विधि से लगाने के बारे में सलाह दिया और कहा कि कृषि वैज्ञानिक के द्वारा बताए गये तरीके से लगाने से उपज में बढ़ोत्तरी होगी। वहीं उरवां में महिला कृषक उत्पादन समिति में भी मुखिया मनोज पासवान की उपस्थिति में मूंगफली के बीज का वितरण महिला समूह में ब्लाक चैन टेक्नोलॉजी के माध्यम से किया गया। मौके पर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक द्वारा खेत की तैयारी, बीजोपचार, खरपतवार नियंत्रण आदि के बारे में जानकारी दी। मौके पर अजय साव, परमेश्वर साव, जेएसएलपीएस की वर्षा कुमारी, रीता , गुड़िया , ...