लातेहार, दिसम्बर 26 -- चंदवा प्रतिनिधि। प्रखंड की जमीरा पंचायत में शुक्रवार को मुखिया दुर्गावती देवी के नेतृत्व में सैकड़ों गरीब,असहाय और दिव्यांगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। जिसमें पंचायत के सभी 15 वार्डों से आए योग्य लाभुकों को कंबल प्रदान किए गए। कार्यक्रम में पंचायत की मुखिया ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि ठंड के मौसम में कोई भी जरूरतमंद असुरक्षित न रहे। उन्होंने लाभुकों से अपील की कि सरकारी योजनाओं का लाभ सही तरीके से उठाएं। मौके पर झामुमो जिला उपाध्यक्ष सितमोहन मुंडा, पंचायत समिति सदस्य अनुरोध कुजूर, झामुमो नेता डब्लू प्रजापति, ब्रह्मदेव प्रजापति, मणिलाल यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...