चाईबासा, मई 4 -- चाईबासा सदर प्रखंड के नरसंडा पंचायत के टोला बारु गुट्ट साई के आंगनबाड़ी भवन के निर्माण के लिए पंचायत के मुखिया श्रीराम सुंडी तथा उप मुखिया सुशीला सुंडी अपने विधि विधान के साथ भवन की आधारशिला रखी। 11 लाख की लागत से बनने वाले इस आंगनवाड़ी केंद्र से इस टोले में रहने वाले लगभग 150 परिवारों को आंगनबाड़ी केंद्रों से होने वाले उपचार टीकाकरण सहित आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से किए जाने वाले कार्यों का सीधा लाभ मिलेगा। उल्लेखनीय है कि इस भवन के निर्माण जमीन के अभाव में वर्षों से आधार में लटका हुआ था पर उसी गांव के निवासी कृष्ण सुड़ी जनहित को ध्यान में रखते हुए अपनी ढाई डिसमिल जमीन आंगनबाड़ी केंद्र के लिए दान कर दी और उसी जमीन पर इस आंगनवाड़ी केंद्र के भवन का शिलान्यास किया गया। इस मौके पर ग्राम सभा के सचिव ज्योति कुमार सुंडी सहित ब...