चतरा, मई 6 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। धुना पंचायत भवन में मुखिया सोनी कुमारी की अध्यक्षता अबुआ आवास को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में पंचायत सचिव नवल किशोर यादव, प्रखण्ड कोर्डिनेटर प्रतिमा कुमारी, ऑपरेटर शिवकुमार व पंचायत के सभी वार्डो के अबुआ आवास के लाभुक व वार्ड सदस्य उपस्थित थे। इस मौके पर मुखिया सोनी कुमारी ने कहा कि अबुआ आवास की राशि मिलने के सप्ताह दिनों के भीतर किसी भी परिस्थिति में कार्य चालू करना है। साथ ही 90 दिनों के अंदर आवास पूर्ण करना है । राशि मिलने वाले सभी लाभुको को मुखिया सोनी कुमारी ने शीघ्र ही कार्य करने निर्देश दिया है नही तो करवाई के लिए लाभुक स्वयं जिम्मेदार होने की बात कही है । उन्होंने कहा कि पंचायत में कई बार लाभुको से अपील किया गया है कि वे राशि मिलने पर शीघ्र ही कार्य शुरू करें। परन्तु कई लाभुक मानने को तै...