लातेहार, दिसम्बर 20 -- बेतला, प्रतिनिधि। क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड से लोगों को राहत दिलाने के लिए बेतला की मुखिया मंजू देबी ने सार्वजनिक कुटमू चौक में बीते शुक्रवार की शाम निजी खर्च पर अलाव की व्यवस्था कराई। इससे हाड़ कंपाती ठंड से त्रस्त लोगों को राहत मिल गई। इसबारे में मुखिया मंजू देबी ने कहा कि अलाव के जलने से मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों-यात्रियों को बेरहम ठंड से बचने में सहूलियत होगी।मालूम हो कि इसके पूर्व कुटमू चौक जैसे सार्वजनिक स्थल में अलाव की व्यवस्था नहीं होने से लोग काफी चिंतित- परेशान और कूड़े-कचरे जलाकर ठंड से राहत पाने को विवश थे। वहीं कुटमू के ग्राम प्रधान रामचरितर सिंह, दुकानदार भगवान प्रसाद,लक्ष्मी प्रसाद, संजय प्रसाद, आशीष प्रसाद,दीपक प्रसाद,जयगोविंद मिस्त्री, सोनू, छोटू,मंटू,राजू,शनि,भोलू आदि ने मुखिया के इस प...