रांची, अगस्त 5 -- खलारी, संवाददाता। खलारी प्रखंड अंतर्गत बमने ने पंचायत के मुखिया शिवनाथ मुंडा ने मैकलुस्कीगंज-पतरातू मुख्य सड़क पर चुरी होयर बस्ती के निकट स्थित अर्धनिर्मित सड़क पर बने बड़े गड्ढे की मरम्मत कराई। बारिश के कारण गड्ढे में जलजमाव हो रहा था, जिससे वाहनों को चलने में काफी दिक्कत हो रही थी। मुखिया ने बताया कि स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद तत्काल पहल करते हुए मरम्मत कार्य कराया गया, जिससे आवागमन में आ रही परेशानी से लोगों को राहत मिली है। मुखिया शिवनाथ मुंडा ने कहा कि यह सड़क क्षेत्र की जीवन रेखा है, लेकिन वर्षों से अधूरी पड़ी है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि इस सड़क को पूर्ण कराने के लिए एकजुट होकर जन आंदोलन किया जाए। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि स्थानीय लोग कई बार खलारी प्रखंड कार्यालय से लेकर मुख्यमंत्री सचिवालय तक ज्ञ...