लातेहार, नवम्बर 8 -- लातेहार प्रतिनिधि । एनएच-39 अंतर्गत उदयपुरा सड़क के किनारे नगर पंचायत द्वारा लगातार कचरा और मृत पशु फेंके जाने से स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इस मामले में जालिम पंचायत की मुखिया सुनीता कुमारी ने कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने इस संबंध में एसडीएम अजय रजक को एक ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। मुखिया सुनीता कुमारी ने अपने ज्ञापन में बताया कि उदयपुरा पुल से लेकर पास के मैदान तक और मुख्य सड़क किनारे नगर पंचायत के कर्मियों द्वारा कचरा व मृत पशु फेंके जा रहे हैं। इसके कारण आसपास का पूरा क्षेत्र दुर्गंध और गंदगी से भर गया है। स्थानीय ग्रामीणों एवं राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही संक्रमणजनित बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। उन्होंने एसडीएम से आग्रह किया है कि नगर पंच...