भागलपुर, सितम्बर 8 -- खानकित्ता पंचायत के मुखिया सुनील कुमार चौधरी ने सबौर प्रखंड सहित जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को मिलने वाले मध्याह्न भोजन, शिक्षा और अन्य सुविधाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए एक पहल की है। उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मांग की है कि आंगनबाड़ी केंद्रों की गतिविधियों की जानकारी साझा करने के लिए सेविकाओं, सहायिकाओं, बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों और पंचायत मुखियाओं का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए। इस ग्रुप के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की जीपीएस आधारित उपस्थिति, भोजन का मेनू, और अन्य गतिविधियों की तस्वीरें और जानकारी प्रतिदिन साझा की जाए। मुखिया का कहना है कि इससे आंगनबाड़ी केंद्रों में गुणवत्तापूर्ण भोजन, शिक्षा और अन्य कार्य योजनाओं में पारदर्शिता आएगी और कार्यप्रणाली में सुधार ह...