चतरा, जून 30 -- टंडवा निज प्रतिनिधि झारखंड मुक्ति मोर्चा के चतरा जिला कमेटी का विस्तार केन्द्रीय महासचिव बिनोद पांडे ने कर दिया है। झामुमो नेअ संगठन का विस्तार करते हुए टंडवा प्रखंड क्षेत्र के वृंदा गांव निवासी निलेश ज्ञासेन उर्फ सोनू सिन्हा को चतरा जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है। पार्टी की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार निलेश के अलावे पार्टी के जिला उपाध्यक्ष के तौर पर अमरदीप प्रसाद, असलम अंसारी व पूरण राम, सचिव के पद पर टंडवा के धनगड़ा निवासी चंद्रदेव साहू एवं कोषाध्यक्ष के पद पर वृन्दा गांव के पंसस नितेश कुमार राणा मनोनीत किये गये है। बताया गया कि नीलेश कबरा पंचायत के मुखिया हैं। जिन्होंने कुछ माह के अंदर झामुमो में अपनी राजनीतिक पकड़ मजबूत कर लिया। इधर जिला अध्यक्ष बनने पर नीलेश ने कहा कि पार्टी को गांव-गांव में और मजबूत व सुदृढ़ करने में ईम...