चाईबासा, जून 22 -- चाईबासा। सदर प्रखंड अंतर्गत मतकमहातु में लगातार बारिश से लक्ष्मण गोप का मिट्टी का घर ढह गया है। इसके कारण वह बेघर हो गया है और फिलहाल पड़ोसी के घर में शरण लिया हुआ है। भुक्तभोगी लक्ष्मण गोप का मकान ढहने की सूचना मिलने पर मतकमहातु पंचायत मुखिया जुलियाना देवगम ने स्थिति का जायजा लिया। मुखिया जुलियाना देवगम ने कहा कि घर पूरी तरह ध्वस्त हो गया है। इसके लिए मुक्तभोगी को नया मकान की सख्त जरूरत है। इस निमित्त मुखिया ने प्रखंड कार्यालय को जानकारी देने की बात कही।मौके पर सुरजा देवगम, कृष्णा देवगम,लखन गोप,संजू गोप आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...