चतरा, जनवरी 20 -- प्रतापपुर निज प्रतिनिधि। प्रखंड के गजवा पंचायत के मुखिया स्वर्गीय चंद्रिका प्रसाद यादव की आठवीं पुण्यतिथि मंगलवार को मनाई गई। इस मौके पर प्रदेश के पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता, बिहार के राजद विधायक अजय दास, रश्मि प्रकाश, आदि कई अन्य लोग पुन्य तिथि पर उपस्थित हुए। उपस्थित लोगों ने मुखिया स्वर्गीय चंद्रिका प्रसाद यादव की आदम कद प्रतिमा पर सबसे पहले परिजनों ने पूजा अर्चना किया और पुष्प अर्पित कर नमन किया गया और श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य नेताओं और उनके शुभचिंतकों ने भी उनके आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। और उनके आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि मुखिया चंद्रिका यादव एक व्यक्ति हीं नहीं एक विचार थे और दबे कुचले ...