मुजफ्फरपुर, जून 27 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र की बरियारपुर उत्तरी पंचायत के मुखिया नागेन्द्र सहनी को जाने से मारने की धमकी दी गई है। जमीन रजिस्ट्री कराने से गुस्साए शराब तस्कर ने उन्हें धमकी दी है। उन्होंने मामले में चार लोगों के खिलाफ थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि उन्होंने हाल में ही गेहुआचक में जमीन का एक टुकड़ा खरीदा है। इसको लेकर गांव के ही दशरथ सहनी, उमाशंकर सहनी, सोहन सहनी, अकलू सहनी ने गुरुवार देर शाम उनके घर पर आकर पिस्टल लहराते हुए धमकाया कि तुमने बगैर पूछे जमीन रजिस्ट्री करा ली। तुमको व तुम्हारे पुत्र को जान से मार देंगे। धमकी से मुखिया का पूरा परिवार दहशत में है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...