गिरडीह, दिसम्बर 24 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर के दोंदलो मुखिया तुलसी महतो के हमलावर को गिरफ्तार किए जाने की मांग की गई है। मुखिया संघ के द्वारा यह मांग की गई है। हमला के 24 घंटे बीत जाने के बावजूद आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर मुखिया संघ ने नाराजगी जताई है। मुखिया संघ की अध्यक्ष सरिता साव के नेतृत्व में मुखियाओं ने मंगलवार को बगोदर थाना पहुंचकर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव से मुलाकात की एवं हमलावर को जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग की है। थाना प्रभारी ने मुखिया संघ को आश्वस्त किया है कि मामले की छानबीन की जा रही है, जल्द हीं आरोपी पुलिस पकड़ में होगी। थाना प्रभारी से मुलाकात करने वालों में संघ के सचिव बंधन महतो, मुखियाओं में शालिग्राम प्रसाद, प्रदीप महतो, चिंतामणि महतो, मुखिया प्रतिनिधि पूरन कुमार महतो, अख्तर अंसारी आदि शामिल थे। मौके पर...