छपरा, मार्च 17 -- छपरा हमारे संवाददाताl सोशल मीडिया पर एक स्कॉर्पियो में पुलिस का बत्ती लगी हुई और डिजिटल लाइट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। सीनियर एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि वीडियो की जांच की गई। जांच के दौरान पाया गया कि यह वीडियो थाना क्षेत्र के मदारपुर पंचायत के मुखिया का पुत्र राहुल कुमार अपनी स्कार्पियो गाड़ी में पुलिस बत्ती और अन्य डिजिटल लाइट लगाकर घूम रहे थे। कानूनी कार्रवाई करते हुए लाइट को हटाया गया और डिजिटल बोर्ड को हटाकर उचित कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई करते हुए गाड़ी में लगे सभी डिजिटल बत्ती को हटवा दिया गयाऔर 1000 रुपये का जुर्माना वसूला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...