सिमडेगा, जुलाई 10 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। पंचायत की मुखिया संगीता मिंज के सहयोग से 10 साल से बेड में पड़े दिव्यांग व्यक्ति का सर्टिफिकेट बना। ठेठईटांगर पंचायत के खरवागड़ा निवासी दीपक बिलुंग पिछले नौ वर्षो से बेड पर है। आधार अपटूडेट नहीं होने के कारण आयुष्मान कार्ड भी नहीं बन पा रहा है। मुखिया संगीता मिंज के प्रयास से गुरुवार को दीपक को एम्बुलेंस की सहायता से सदर अस्पताल लाया गया। जहां दीपक का दिव्यांग प्रमाण पत्र की प्रक्रिया शुरु की गई। साथ ही साथ आधार कार्ड को भी अपडेट कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...