रांची, नवम्बर 8 -- तमाड़, प्रतिनिधि। प्रखंड की उलीडीह पंचायत के मुखिया राहुल मुंडा के पिता 70 वर्षीय महेश सिंह मुंडा का शव तीसरे दिन करकरी नदी के बाउरपीडी तट पर मिला। कोंकाडीह निवासी महेश सिंह मुंडा गुरुवार की सुबह करकरी नदी पार करने के क्रम में बह गए थे। प्रशासन ने एनडीआरएफ की टीम नदी के किनारे लगातार दो दिनों से शव की खोजबीन कर रही थी। साथ ही ड्रोन कैमरे का भी प्रयोग किया गया था। शनिवार की सुबह नौ बजे एनडीआरएफ की टीम को सफलता हाथ लगी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...