आरा, नवम्बर 24 -- बिहिया। निज संवाददाता प्रखंड की फिनगी पंचायत के कन्या प्राथमिक विद्यालय जमुआ में सोमवार को मुखिया मुन्नी देवी के निरीक्षण में निर्धारित समय में विद्यालय बंद मिला। बताया जा रहा है कि मुखिया पौने दस बजे निरीक्षण करने पहुंची थीं, लेकिन विद्यालय बंद था। इस दौरान कुछ छात्र बाहर खड़े थे। हालांकि कुछ ही देर में सभी शिक्षक पहुंच गये। इस संबंध में मुखिया प्रतिनिधि ने स्कूल में ताला लगने का फोटो प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेजकर इसकी शिकायत की। इस बाबत बीईओ मनोज कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। सभी शिक्षकों से इस संबंध में स्पष्टीकरण पूछा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...