सीतामढ़ी, अगस्त 22 -- बिहार के सीतामढ़ी में डुमरा थाना क्षेत्र के परसौनी मोड़ के समीप परोहा पंचायत की मुखिया रानी कुमारी के देवर मदन कुमार सिंह (35) को बाइक सवार बदमाशों ने गोलियों से भून डाला। उसेे सीने में तीन व पीठ में दो गोलियां लगी हैं। वह परसौनी वार्ड 11 निवासी बिहारी महतो का पुत्र था। मदन जमीन की खरीद-बिक्री के धंधे से जुड़ा था। पुलिस को घटनास्थल से आधा दर्जन खोखे मिले हैं। पुलिस के अनुसार वारदात को अंजाम देने के बाद हवाई फायरिंग करते हुए बाइक सवार तीनों बदमाश एनएच के रास्ते सोनबरसा की ओर भाग निकले। गंभीर रूप से घायल मदन को लोगों ने शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे डुमरा थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। एसपी अम...