औरंगाबाद, जून 26 -- नवीनगर थाना क्षेत्र के बड़वान गांव निवासी प्रियांशु कुमार सिंह उर्फ छोटू की हुई हत्या के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है। सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। औरंगाबाद के एसपी अम्बरीष राहुल ने गुरुवार को घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान घटनास्थल पर खून के धब्बे, गिरी हुई सब्जियां आदि को देखा। इसके बाद एसपी ने गांव में पहुंचकर लोगों से पूछताछ की। ग्रामीणों से भी बातचीत की गई। घटना के कारणों का फिलहाल पता पुलिस को नहीं चला है। इस संबंध में एसपी ने बताया कि ग्रामीणों से पूछताछ की गई है। इस घटना की विस्तृत जांच की जा रही है। लेंबो खाप मोड़ से आगे खटाल के समीप घटना को अंजाम दिया गया था जहां निरीक्षण किया गया है। मृतक प्रियांशु कुमार उर्फ छोटू के साथ दो लोग बाइक पर थे जिसे घटना के बारे में पूछताछ की गई है।...