जमुई, अगस्त 7 -- जमुई । हिन्दुस्तान प्रतिनिधि अवैध हथियार के निर्माण और कारोबार के खिलाफ जमुई पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसपी विश्वजीत दयाल की सूचना पर जमुई शहर के एक और गरही थाना क्षेत्र के दो स्थान पर पुलिस की छापेमारी में बड़ी मात्रा में निर्मित व अर्धनिर्मित हथियार के साथ हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं। इस मामले में पांच लोगों के गिरफ्तार होने की बात बताई जा रही है। हालांकि अभी तक जिला पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। देर शाम तक एसपी द्वारा इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस किए जाने की सूचना है। जानकारी के अनुसार जिले के खैरा प्रखंड के हड़खार पंचायत स्थित मुखिया मुन्ना साव के घर मंगलवार देर रात पुलिस ने छापामारी कर अवैध हथियार निर्माण के फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस कार्रवाई में मुखिया के तीन और ठिकानों ...