सुपौल, अप्रैल 26 -- पिपरा, एक संवाददाता। पथरा दक्षिण पंचायत के वार्ड एक में लोगों का आरोप है कि शुक्रवार की सुबह पंचायत के दौरान मुखिया ने एक महादलित व्यक्ति को पीट दिया। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने पथरा दक्षिण पंचायत के वार्ड 4 में सुपौल-पिपरा एनएच 327 ई को चार घंटे तक जाम कर दिया।बताया जाता है कि 15 अप्रैल की सुबह कटैया पावर ग्रिड के पास एनएच किनारे पथरा वार्ड 4 निवासी किशोर सादा के पुत्र गायक अंकुश कुमार करण (25) घायल हालत में मिला था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मृतक के परिजनों ने सुपौल नगर परिषद के गजना चौक निवासी स्टूडियो मालिक राजीव यादव पर अंकुश की हत्या कर एनएच किनारे फेंकने का आरोप लगाया था। इसी को लेकर शुक्रवार की सुबह मुखिया सुभाष चन्द्र यादव के घर पर पंचायत कर मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया जा रहा था। ग्रामीणों के ...