सीवान, दिसम्बर 5 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। एमएच नगर थाना के गोपी पतियांव निवासी व गोपी पतियांव पंचायत के मुखिया रांधा साह की गोली मारकर की गई हत्या के दूसरे दिन गुरुवार को पूरे पंचायत में सन्नाटा पसरा रहा। मृतक के घर से महिलाओं की रोने बिलखने की आवाजें सुनाई दे रही थी। हर कोई इस हृदय विदारक घटना से हतप्रभ हैं। वहीं परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद गुरुवार की सुबह पैतृक गांव लाया। जैसे ही शव गांव पहुंचा हर तरफ चीख पुकार मच गई। शव का अंतिम दाह संस्कार नरहन स्थित सरयू घाट पर किया गया। वहीं पूरे पंचायत में मुखिया की हत्या से लोगों में मायूसी छायी हुई है। मृतक दो भाई व तीन बहनों में दूसरे नंबर पर थे। मुखिया अविवाहित थे। मुखिया को छोड़ सभी विवाहित हैं। बता दें कि गोपी पतियांव के मुखिया राधा कुमार साह पिता रामबिलास साह को बुधवार की शाम...