गिरडीह, दिसम्बर 14 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड के तिरला मुखिया सरिता साव की पहल से गांव को बिजली का नया ट्रांसफार्मर मिला है। शनिवार को मुखिया के द्वारा ट्रांसफार्मर का विधिवत उद्घाटन भी किया गया। उद्घाटन के साथ एक बार फिर तिरला गांव बिजली की रोशनी से जगमग हो गया है। गांव में बिजली सुविधा पुनः बहाल होने से ग्रामीणों में खुशी देखी गई। बताया जाता है कि तिरला में एक सौ केवीए का बिजली ट्रांसफार्मर लगा हुआ था, मगर कंज्यूमर अधिक होने के कारण ट्रांसफार्मर में क्षमता से अधिक लोड पड़ता था और इसके कारण ट्रांसफार्मर बराबर खराब हो जाता था। इससे ग्रामीणों को न सिर्फ अंधेरे में रात बिताने की लाचारी रहती थी बल्कि चंदा उगाही कर ट्रांसफार्मर की रिपेयरिंग कराई जाती थी।‌ इसे देखते हुए मुखिया ने बिजली विभाग को मामले से अवगत कराया और फिर विभाग के द्वारा...