गिरडीह, जुलाई 6 -- बगोदर। बगोदर प्रखंड के तिरला पंचायत के डोरियो हाई स्कूल के पास खराब बिजली ट्रांसफार्मर की जगह नया बिजली ट्रांसफार्मर विभाग के द्वारा मुहैया कराया गया है। मुखिया सरिता साव की पहल से एक सौ केविए की जगह दो सौ केविए का बिजली ट्रांसफार्मर मिला है। शनिवार को बिजली ट्रांसफार्मर गांव पहुंच गया है। ट्रांसफार्मर पहुंचने से ग्रामीणों में खुशी देखी गई। मुखिया सरिता साव ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व यहां का बिजली ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। लोड के अनुरूप ट्रांसफार्मर का क्षमता कम होने से आए दिनों ट्रांसफार्मर खराब हो रहा था। ग्रामीणों की सूचना पर बिजली विभाग का गिरिडीह कार्यालय पहुंचकर पूरे मामले से अधिकारियों को अवगत कराया। इसके बाद एक सौ के जगह दो सौ केविए ट्रांसफार्मर मुहैया कराया गया। ट्रांसफार्मर आने पर मो. गुलाब, अफताब अंसारी, ...