बोकारो, दिसम्बर 1 -- पेटरवार। पेटरवार प्रखंड के बुंडू पंचायत स्थित गागीहाट बाजार टांड में खराब पड़े बड़े हाई मास्ट लाइट की मरम्मत बुंडू मुखिया निहारिका सुकृति की देखरेख में सोमवार को कराई गई। विदित हो कि हाई मास्ट लाइट का केबल पिछले 10 दिनों से जल जाने के कारण गागी हाट का एक भाग अंधकार के आगोश में समा गया था, जिसके कारण गागी हाट बाजार टांड के दुकानदार अंधकार के साये में दुकानदारी करने को विवश थे। बाजार टांड का एक भाग अंधकार हो जाने के कारण हमेशा दुकानदारों को चोर-उच्चको का डर बना रहता था, लाइट की मरम्मत हो जाने के बाद दुकानदारों ने राहत की सांस ली और बुंडू मुखिया के प्रति आभार जताया। गौरतलब है कि गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के सांसद मद की राशि से गागी हाट में हाई मास्ट लाइट लगाया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...