रांची, जुलाई 1 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। प्रखंड की सिरका पंचायत के मुखिया रोशनलाल मुंडा के फर्जी हस्ताक्षर और मुहर का उपयोग कर जमीन बेचने का मामला प्रकाश में आया है। इसके बाद मुखिया रोशन लाल मुंडा ने अनगड़ा थाना में लिखित आवेदन देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मुखिया ने कहा है कि बुंडू थाना क्षेत्र के एदलहातू निवासी मो नईम खान ने एक वंशावली में मेरे फर्जी हस्ताक्षर और अधिकृत मुहर लगाकर पंचायत के महेशपुर मौजा के खाता नंबर 132 की जमीन के विभिन्न प्लॉट को बेच दिया है। मुखिया ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...