घाटशिला, जून 10 -- गालूडीह। घाटशिला प्रखंड के जोड़िसा पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बागलगोड़ा मे पंचायत के मुखिया आशा सिंह और पंसस मोनी महतो निरीक्षण मे पहुंची। निरीक्षण के दौरान दोनों जनप्रतिनिधियो ने बच्चों के कक्षा मे जाकर बच्चों को पढ़ाया। मध्यान भोजन योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त की साथ ही शिक्षिका सोना मुनी सोरेन से पठन पठान आदि की जानकारी ली। शिक्षिका ने बताया कि विद्यालय मे कुल 50 बच्चे नामांकित है,जिसमे 28 बच्चे उपस्तिथ हुए। बच्चो की संख्या के अनुसार और एक शिक्षक की आवश्यकता है। जनप्रतिनिधियो ने कहा कि विद्यालय स्तर के विभागीय बैठक मे उन्हें सूचित करे ताकि वस्तुस्तिथि से और अधिक अवगत हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...