भागलपुर, सितम्बर 14 -- पीरपैंती, निज प्रतिनिधि। वित्तीय वर्ष 2023 में षष्ठम योजना के तहत काम कराए बगैर चार पंचायतों की राशि की निकासी मामले में मुखिया और पंचायत सचिव को पीरपैंती पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार दीपक सिंह हरिनकोल पंचायत के मुखिया हैं और खगेंद्र पासवान सभी चार पंचायतों के सचिव हैं। दोनों पर मिलीभगत कर राशि की निकासी का आरोप है। कहलगांव एसडीपीओ-2 डॉ. अर्जुन कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले को लेकर तत्कालीन बीपीआरओ ने पीरपैंती थाना में दो वर्ष पूर्व एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आवेदन में कहा गया था कि सभी चार पंचायतों में लाखों रुपये गबन किए गए हैं। मामले की जांच में पाया गया कि सभी पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिव की मिलीभगत से इन योजनाओं का पैसा गबन किया गया है। इसी परिप्रेक्ष्य में पंचायत सचिव खगेंद्र पासवान को सुल्तानगं...