चतरा, सितम्बर 9 -- कान्हाचट्टी प्रतिनिधि। आंवले की खेती कर प्रखंड के किसान आत्म निर्भर बन सकते हैं। आंवले की खेती के लिए यहां की जमीन में व मिट्टी भी उपयुक्त है। आंवले की खेती किसानों के लिए अभिशाप नहीं बल्कि वरदान साबित होगा। उक्त बातें कान्हाचट्टी प्रखंड के जमरी बक्सपुरा पंचायत के मुखिया आफताब हुसैन ने कहा। फिलवक्त मुखिया आफताब हुसैन अपने निजी जमीन पर बड़े पैमाने पर आंवले के पेड़ लगाए है। जो फिलवक्त सभी पेड़ों में आंवले के फल व फूल लगा हुआ है। मुखिया स्वयं इस खेती के लिए दिन रात कड़ी मेहनत करते देखे जा रहे हैं। मुखिया ने आगे कहा कि आवले की खेती करना किसानों के लिए हर दृष्टिकोण से लाभदायक है। आंवले औषधीय का भी काम करता है । यह हर बीमारियों के लिए राम बान है। इसके खाने से शरीर में ताजगी बनी रहती है। इसकी खेती से किसान अच्छी आमदनी भी कर सकते ह...