सीवान, सितम्बर 27 -- बड़हरिया, संवाददाता। बड़हरिया-गोपालगंज मुख्य मार्ग स्थित शेखपुरा गांव में रसूलपुर पंचायत की मुखिया बेबी देवी के पति संजय कुमार की हत्या मामले को लेकर शुक्रवार को सारण रेंज के डीआईजी नीलेश कुमार गांव पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात की और घटना की पूरी जानकारी ली। इस दौरान डीआईजी ने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और शीघ्र ही कठोर कार्रवाई की जाएगी। डीआईजी नीलेश कुमार के साथ सीवान एसपी मनोज तिवारी, थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। परिजनों ने डीआईजी को बताया कि संजय कुमार की हत्या एक सोची-समझी साजिश के तहत की गई है। इस दौरान उन्होंने कई अहम जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी। ज्ञात हो कि मंगलवार को बाबूहाता महावीरी मेला के दिन शेखपुरा चौक क...