सिमडेगा, मई 3 -- सिमडेगा,जिला प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के सभी मुखियाओं ने डीसी को आवेदन देकर पेयजल समस्या से अवगत कराया है। मुखियाओं ने डीसी को बताया कि पंचायतो में लगे कई चापाकल खराब है जिसके कारण गर्मी के मौसम में पेयजल की काफी परेशानी हो रही है। उन्होने कहा कि बीडीओ को भी खराब चापाकल और खराब जलमीनार की सूची दी गई है लेकिन अभी तक उसमें सकारात्मक पहल नहीं की गई है। मुखियाओं ने डीसी से अविलंब खराब चापाकल और जलमीनार की मरम्मत की मांग की है। मौके पर कई मुखिया उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...