पाकुड़, जून 22 -- महेशपुर, एसं। बिना योजना के ही लाखों रुपए की राशि का बंदरबाट कर लिए जाने को लेकर एक ग्रामीण ने उपायुक्त को आवेदन देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है। दिए आवेदन में कहा है कि जयपुर बोरुंगा पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव एवं वार्ड सदस्यों ने मिलकर बोयलार कुट कूट शेड, पशु शेड एवं बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत 24 योजनाओं में फर्जी तरीके से राशि की निकासी कर लेने का आरोप लगाया है। जयपुर नयाग्राम निवासी जसीमुद्दीन शेख ने उपायुक्त को आवेदन देकर इसकी शिकायत की है। उन्होंने कहा कि इन सभी योजनाओं में धरातल पर एक भी कार्य नहीं किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिव की मिली भगत से सरकारी राशि का दुरुपयोग किया है। उन्होंने बताया कि नयाग्राम के लिलिमा बीबी, नाहिदा बीबी, तसलीमा बीबी, फातेमा बीबी, मेरेना बीब...